पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर चन्नी ने प्रियंका को किया ब्रीफ, संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है। इन सब के बीच खबर यह भी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी से बातचीत की है और सारे मसले से उन्हें अवगत करा दिया है। चन्नी ने यहां तक कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री को कोई खतरा नहीं था। प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित थे। हालांकि भाजपा प्रियंका गांधी को ब्रीफ करने को लेकर पूरी तरह से भड़क गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने साफ तौर पर पूछा कि चन्नी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर प्रियंका गांधी को ब्रीफ क्यों किया?

A sitting CM briefs Priyanka Gandhi Vadra on PM’s security! Why? What constitutional post does Priyanka hold&who is she to be kept in loop regarding PM’s security? We firmly believe that the Gandhi family should come out clean on this: Sambit Patra, BJP Spokesperson pic.twitter.com/e4DbvCGRA2

— ANI (@ANI) January 9, 2022 संबित पात्रा ने साफ तौर पर कहा कि एक सीटिंग मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा जैसे गंभीर मसले पर प्रियंका गांधी को ब्रीफ किया। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि आखिर मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम की सुरक्षा की जानकारी क्यों दी प्रियंका के पास कौन सा संवैधानिक पद है और वह पीएम की सुरक्षा के संबंध में क्या जानकारी रखती हैं? इसके साथ ही संबित पात्रा ने मांग की कि गांधी परिवार को इस मामले को लेकर सफाई देनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर पूछा कि प्रियंका गांधी कौन है जिन्हें एक सेटिंग चीफ मिनिस्टर ब्रीफ करते हैं। इसके साथ ही तंज में उन्होंने कहा कि चन्नी साहब थोड़ा ईमानदार हो जाइए। 

 

इसे भी पढ़ें: चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के लिए सरदार पटेल के कथन का इस्तेमाल किया

सरदार पटेल के कथन का इस्तेमाल
इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया फिरोजपुर यात्रा के दौरान उनकी जान को कोई खतरा नहीं था और उनपर निशाना साधने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की एक टिप्पणी का सहारा लिया। चन्नी ने सरदार पटेल के उद्धरण को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, “जो कर्तव्य से अधिक अपने जीवन की परवाह करता है, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारियां नहीं संभालनी चाहिए। पहले यहां पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री ने बार-बार दोहराया कि प्रधानमंत्री के जीवन को कोई खतरा नहीं है और कहा कि वह यह कहते-कहते थक गए हैं और प्रधानमंत्री के लंबे जीवन के लिए महामृत्युंजय पाठ करने के लिए भी तैयार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *