पश्चिम बंगाल में छाया कोरोना का साया, जेपी नड्डा के बाद अमित शाह का दौरा हुआ स्थगित
कोलकाता। पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकारें सख्त नजर आ रही हैं और अपने-अपने राज्यों में अलग-अलग तरह की पाबंदियां लगा रही है। इसी बीच बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी कोलकाता दौरा कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित हो गया है। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को प्रदेश का दौरा करना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसे स्थगित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में वैक्सीनेशन अभियान अहम, PM मोदी बोले- देश में तेजी से बढ़ रहे हैं नए वेरिएंट के मामले
प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल आने वाले थे, उनका दौरा संभावत: जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाला था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल उसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा एक-दो दिनों के भीतर इसकी जानकारी साझा कर सकता है।
भाजपा अध्यक्ष की रैली हुई थी स्थगित
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगामी पश्चिम बंगाल का दौरान स्थगित हो गया था। भाजपा की बंगाल इकाई ने बताया था कि कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जेपी नड्डा का 9-10 जनवरी को पश्चिम बंगाल का निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया गया है। उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को मनोबल कमजोर हो गया था। ऐसे में जेपी नड्डा और अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए आ रहे थे। दोनों नेता अपने-अपने दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलने वाले थे।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरा हुआ स्थगित
HC ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांगा जवाब
कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव कराने को लेकर हलफनामा मांगा है। कोर्ट ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग हलफनामा दायर कर इसकी जानकारी दे कि 22 जनवरी को चार नगर निगम चुनाव कराए जा सकते हैं या नहीं ? इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
