लॉकडाउन में लूटपाट करना मुश्किल हो जाता है, ये सोच कर ताबड़तोड़ डकैती करने में जुड़े दिल्ली के बदमाश

 दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। हर कोई डर रहा है कि जिस तरह से कोरोना वायरस के केस में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है जल्द ही सरकार दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा कर सकती हैं। लॉकडाउन लगने के कारण बाजार बंद हो जाते हैं और दिहाड़ी पर काम करने वालों सहित गरीबों के घर लोग खाने के भी मोहताज हो जाते हैं। लॉकडाउन की मार आम इंसान के लिए काफी कष्टदायक होती है। रोजगार बंद होने से घर में खाना भी नहीं बन सकता है। रोजगार के लिए जंग केवल आम इंसान ही नहीं कर रहा है बल्कि बदमाशों और चोरों को भी लॉकडाउन का डर सता रहा है इस लिए वह भी पहले ही लूटपाट करके अपनी जेबें भरना चाहते हैं ताकि लॉकडाउन के दौरान गुजारा किया जा सके। 
 

इसे भी पढ़ें: PM की सुरक्षा चूक मामले के बीच पंजाब को मिला नया डीजीपी, चन्नी सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अफसर को चुना

 
दिल्ली से एक ऐसी ही घटना सामने आयी हैं जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो चोरी-चकारी करते हैं। इन चोरों ने अपने बयान में कहा कि लॉकडाउन के दौरान चोरी -छीना-छपटी का मौका नहीं मिल पाता हैं। लोग बाहर नहीं निकलते। चारों तरफ पुलिस होती है ऐसे में चोरी करना काफी मुश्किल होता है। चोरों का रोजगार खत्म हो जाता है। इस लिए पहले ही लॉकडाउन के समय के लिए पैसे जुटा रहे थे।  पुलिस के हत्थे चढ़े सुल्तानपुरी निवासी अभिषेक (25), सौरभ उर्फ सोनू (28) और दिनेश उर्फ शिंटू (28) ने दिन दहाड़े मॉल जा रहे मुकेश कुमार को रास्ते में धर लिया और उसके साथ लूटपाट की। व्यक्ति ने जब विरोध करने की कोशिश की तो उसके उपर बदमाशों ने ब्लेड से वार भी कर दिया।
 

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव: खुशी दुबे को लेकर बसपा और कांग्रेस खेल रही हैं दांव, क्या है इस सियासत का मकसद?

 
डीसीपी (रोहिणी) प्रणव तायल के मुताबिक, मुकेश कुमार ने बताया कि वह गुरुवार रात बाइक से रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल से पूंठकलां जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और लूटपाट करने लगे। पुलिस ने चार घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ लिया और उनके पास से मोबाइल फोन, 200 रुपए, ब्लेड और बाइक बरामद किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *