MP में निकली पुलिस आरक्षक भर्ती, 13 शहरों में परीक्षा होगी आयोजित

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक लंबे इंतजार के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा होने जा रही है। यह परीक्षा शनिवार 8 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 13 अन्य शहरों में आयोजित होगी। जानकारी मिली है कि लगभग 4000 पदों के लिए निकली वैकेंसी में 12 लाख 72 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

दरअसल प्रदेश भर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 13 शहरों में 74 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। भोपाल में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा समाप्ति के बाद ही केंद्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:MP में कोरोना का कहर जारी, राजधानी में 28 बच्चें कोरोना की चपेट में

वहीं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए तीसरी बार तारीख घोषित की है। इससे पहले भी पीईबी ने 2  बार परीक्षा स्थगित की है। इस परीक्षा में 98 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दूसरे राज्यों के शामिल हो रहे हैं। यह भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है।

आपको बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाने का निर्देश दिया है। परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्यर्थियों को हैंड सेनेटाइजेशन करना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में अनोखी FIR दर्ज, 150 अज्ञात लोगों पर लगाई गई IPC की धारा 283 

जिसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग होगी और तब छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर 6 फीट की दूरी के साथ छात्र छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *