नियमों को ताक पर रख कर जुट रही है भारी भीड़, कोरोना की सुपर स्प्रेडर बन सकती है दिल्ली मेट्रो!

नियमों को ताक पर रख कर जुट रही है भारी भीड़, कोरोना की सुपर स्प्रेडर बन सकती है दिल्ली मेट्रो!
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। दिल्ली में आज रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लग जाएगा, यह कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस वीकेंड कर्फ्यू से पहले समाचार चैनल आज तक ने एक रियलिटी चेक किया है। इस दौरान जो नजारा देखा गया वह हैरान और परेशान करने वाला था। भरी हुई मेट्रो में भी लोग सफर करने के लिए मजबूर है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली मेट्रो कहीं कोरोना की सुपर स्प्रेडर न बन जाए।
 आपको बता दें कि मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए डीडीएमए ने मेट्रो ट्रेनों को 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया था। इस दौरान कुछ सख्ती बरतने के भी आदेश दिए गए थे। मेट्रो में खड़े होकर और बिना मास्क के यात्रा करने पर पाबंदी है। आजतक ने जो रियलिटी चेक किया उसमें डीडीएमए के आदेश की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। मेट्रो में लोग खड़े होकर यात्रा करते देखे गए।
 आपको बता दें कि, राजीव चौक से बाराखंबा, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक जाने वाले रूट पर सुबह और शाम अच्छी खासी भीड़ मेट्रो के अंदर देखी जा सकती है। मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की पाबंदी होने के बावजूद लोग मेट्रो में खड़े होकर सफर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, मेट्रो स्टेशन पर किसी भी तरह की सख्ती नहीं बढ़ती जा रही है। न मास्क को लेकर कोई चेकिंग की जा रही है, और यात्रियों की संख्या का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 17000 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 17% दर्ज किया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना के 30,000 से ज्यादा सक्रिय मरीज है।
 आज से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू
 महामारी के दौरान पिछले 2 सालों में कई बार वीकेंड कर्फ्यू  और लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इस कर्फ्यू के दौरान तमाम तरह की सख्ती लागू कर दी जाती है। अभी हाल ही में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं के कार्यों में लगे लोगों को आने जाने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा। इस वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोई भी दिल्ली से सटे इलाके या किसी दूसरे प्रदेश से दिल्ली में आता है तो उसे दिल्ली की गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा।
गाइडलाइंस में आवश्यक वस्तुओं के अलावा, फूड डिलिवरी सर्विसेज पहले की तरह काम करते रहेंगे। इसके अलावा जज, ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, कोर्ट स्टाफ, वकील, डिप्लोमैट्स और एंबेसी स्टाफ को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आने जाने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा अगर आप मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोग हैं तो आपको दिल्ली में लगे वीकेंड कर्फ्यू से छूट मिलती रहेगी। जो लोग फ्लाइट, रेलवे स्टेशन और बस से यात्रा करते हैं तो उन्हें टिकट दिखाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *