अमड़ापाड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना में 16 मृतकों के परिजनों को एक- एक लाख का चेक दिया गया
![IMG-20220106-WA0021](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220106-WA0021.jpg?fit=1024%2C578&ssl=1)
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : बीते कल ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में भीषण सड़क दुर्घटना में साहेबगंज के 7 मृतकों के परिजनों से माननीय ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री आलमगीर आलम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि श्री पंकज मिश्रा ने मुलाकात की, मृतकों के परिवार वालों को एक-एक लाख का चेक दिया, और स्वंजनो को सांत्वना दी।
वहीं देवघर में 2 मृतकों के परिजनों को माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हफीजुल हसन ने स्वयं पाकुड़ जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक परिवार के परिजनों को स्वयं जाकर एक- एक लाख की सहायता अनुदान राशि दी। साथ ही शौक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।
वही दुमका में 3 मृतकों के परिजनों को उपायुक्त दुमका श्री रविशंकर शुक्ला स्वयं पाकुड़ जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक परिवार के परिजनों को स्वयं जाकर एक-एक लाख की सहायता अनुदान राशि दी।
वहीं पाकुड़ में 2 दो मृतकों को उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बुधवार को ही उनके परिजनों को एक-एक लाख का चेक दिया। वही लिट्टीपाड़ा के 1 मृतक के परिवार को लिट्टीपाड़ा बीडीओ श्री संजय कुमार ने एक लाख रुपये का चेक दिया। वही अमड़ापाड़ा के 1 मृतक के परिवार को अमड़ापाड़ा बीडीओ ने एक लाख रुपये का चेक दिया गया।
शेष 1 मृतक जो पश्चिम बंगाल से संबंधित हैं, उनका भी चेक बनकर तैयार है। कल तक उनके परिजनों को चेक सौंप दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिले से अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री चंद्रभूषण तिवारी उपस्थित थे।