भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कसा तंज, बोले- रात में कर्फ्यू और दिन में रैलियों में लाखों लोगों की भीड़, यह समझ से परे

0

लखनऊ। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते खतरे के देखते हुए उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन। 

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए निजी विधेयक दिया 

रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।

उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 27, 2021

रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 25 दिसंबर से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। इस दौरान नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।अपर मुख्‍य सचिव (सूचना)नवनीत सहगल ने एक बयान में बताया था कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उच्‍चस्‍तरीय टीम को निर्देश दिया है कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। 

इसे भी पढ़ें: रोजगार के बहाने वरुण गांधी का सरकार पर हमला, पूछा- आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान 

उन्होंने बताया था कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए और हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इसके अलावा शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो और आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *