जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, उपराज्यपाल बोले- बर्बर कार्रवाई का लेंगे बदला

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, उपराज्यपाल बोले- बर्बर कार्रवाई का लेंगे बदला

आतंकी लगातार जम्मू-कश्मीर को शांत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने आज पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिस वाले शहीद हो गए हैं। घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में हुआ है। गोलीबारी में पहले यह दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है। जो 2 जवान शहीद हुए हैं उनके पहचान हो गई है। एक जवान का नाम मोहम्मद सुल्तान था जबकि दूसरे का नाम फैयाज अहमद था। फिलहाल बांदीपोरा इलाके को पूरी तरीके से घेर लिया जाए और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की ओर से इस घटना को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। घटना को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने भी आपने प्रतिक्रिया दी है। उपराज्यपाल कार्यालय से एक ट्वीट के जरिए कहा गया है कि इस तरह की घटना का निंदा करते हैं और शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

 

 

 

 

 

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि हम शांति के दुश्मनों द्वारा इस बर्बर कार्रवाई का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित है और आतंक के पूरे तंत्र को खत्म करने के लिए दृढ़ है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन शहीद परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। आपको बता दें इससे पहले 8 दिसंबर को शोपियां में एनकाउंटर हुआ था जहां 3 आतंकी मारे गए थे। दूसरी ओर सरकार ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 366 आतंकी मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed