महाराष्ट्र के मंत्री की कार को पीछे से मारी गयी टक्कर, सुरक्षा कर्मी जख्मी
मुंबई। महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत की कार को बुधवार रात उपनगरीय सांताक्रूज में उनके काफिले में शामिल एक दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री को कोई चोट नहीं आई, जबकि दूसरी कार में सवार एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।
इसे भी पढ़ें: शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भाजपा में शामिल, अमित शाह से की मुलाकात
हादसा रात करीब आठ बजे हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंत्री के वाहन के पीछे आ रही कार के ब्रेक शायद काम नहीं कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
