जांच आयोग के सामने पेश हुए सचिन वाजे, परमबीर सिंह को लेकर कही यह बात
मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे शुक्रवार को चंदूलाल आयोग के सामने पेश हुए। उन्होंने जांच आयोग को बताया कि परमबीर सिंह ने उन्हें पैसों की अवैध लेनदेन में शामिल ना होने की सलाह दी थी। शुक्रवार को देशमुख के वकील अनिता कैसटेलिनो ने वाजे से कुछ सवाल किये थे। वकील ने वाजे से पूछा था कि क्या परमबीर सिंह ने उन्हें सलाह दी थी कि वह पैसों के अवैध लेनदेन में शामिल ना हो। वाझे ने कहा कहा हां मैंने सलाह मानी थी। उन्होंने खुद को अच्छा ऑफिसर बताया।
इसे भी पढ़ें: देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप, आयोग ने परमबीर सिंह को सोमवार को पेश होने को कहा
परमबीर के वकील जांच आयोग से कहा कि शुक्रवार को अपने खिलाफ एक केस के सिलसिले में ठाणे गए हुए थे। इसलिए आईपीएस अफसर आयोग के सामने उपस्थित नहीं हो सके। आय़ोग ने चेताया था कि अगर परमबीर सिंह हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट जारी किया जाएगा। अब उनके वकील ने कहा है कि परमबीर सिंह शनिवार या किसी अन्य दिन आयोग के सामने आएंगे। आयोग की तऱफ से कहा गया है कि वो शनिवार को नहीं बैठते हैं। परमबीर सिंह सोमवार को आ सकते हैं।