UP पुलिस ने पूर्व विधायक अजय राय समेत 75 कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया

0

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं को 12 नवम्बर की रात से ही पुलिस ने अपनी हिरासत में नजरबंद करके रखा है। आपको बता दें कि, हिरासत में लिए गए 75 कांग्रेसी नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के वाराणसी दौरे ओर आये हुए हैं। अमित शाह की बैठक से पहले ही टीएफसी का भाजपाकरण करने का आरोप लगाकर कांग्रेसी नेता वहां पहुंचकर घेराव करने जा रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: राज्यमंत्री बाबूराम निषाद का तंज, बोले- संजय निषाद को बढ़ाना चाहिए अपना ज्ञान 

इस विषय मे बात करते हुए कांग्रेस नेता औऱ पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि इस सरकार ने पहले ही सरकारी संस्थाओं को बेच दिया है और अब जो बची हैं उनका भी भाजपाकरण किया जा रहा है। देखा जाए तो लगातार भाजपा के कार्यक्रम के लिए सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जाता है। गृहमंत्री कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा संगठन की बैठक टीएफसी में करेंगे। यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी कोई बैठक हो रही है। हम मांग करते हैं कि सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग बंद किया जाए। इस प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, राधिका देवी, शाक्या त्रिपाठी, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, प्रिंस राय, विश्वनाथ कुंवर, ऋषभ पांडेय, मनोरमा देवी, आरती उपाध्याय, हसन मेंहदी कब्बन समेत अन्य लोगो को हिरासत में लिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed