गढ़चिरौली एनकाउंटर: महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 26 नक्सली ढेर, 12 घंटे तक चला ऑपरेशन

0

मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने गढ़चिरौली जिले के जंगलों में शनिवार को 26 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनोरा तहसील के ग्यारहबत्ती के जंगल में एनकाउटंर हुआ, जहां से शुरुआत में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी और शाम होते-होते मृतकों की संख्या में इजाफा हो गया। 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर हमले को लेकर बोले राहुल गांधी: राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है मोदी सरकार

अधिकारियों ने बताया कि सुबह मर्दिनटोला गांव के पास एनकाउंटर शुरू हुआ जब नक्सलियों ने पुलिस के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की। इसमें 4 पुलिसकर्मियों जख्मी हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए हेलीकाप्टर से नागपुर ले जाया गया। दरअसल, पुलिस की कमांडो टीम को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों से गढ़चिरौली जाने वाले हैं।

#UPDATE | The four police jawans injured in today’s anti-Naxal operation in Gadchiroli were airlifted and admitted to Critical Care Complex of Orange City Hospital and Research Insitute in Nagpur, the hospital says

— ANI (@ANI) November 13, 2021 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, 13 वॉकी टॉकी सेट और दो मोटरसाइकिल बरामद 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि ग्यारापट्टी के जंगलों में आज महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ एनकाउटंर में 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस का ऑपरेशन 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला है। जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है।

26 Naxals have been eliminated in an encounter with the C-60 unit of Maharashtra Police in the jungles of Gyarapatti in Gadchiroli district today. Three jawans have suffered injuries in the encounter: Gadchiroli SP Ankit Goel

— ANI (@ANI) November 13, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed