शराब के नशे में युवक ने की 24 घंटे में तीन बार मरने की कोशिश

शराब के नशे में लोग अक्सर अजीबोगरीब हरक़तें करते हुए दिखते हैं। कई बार लोग शराब के नशे में खुद को नुकसान भी पहुंचा लेते है यहां तक कि आत्महत्या भी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल में देखने को मिला। यहां एक युवक ने नशे की हालत में तीन बार खुदकुशी करने का प्रयास किया।
युवक ने आत्महत्या के उद्देश्य से पहले तो अत्यधिक मात्रा में शराब पी, होश आने पर जहर खाया और अंत मे फांसी लगाने का प्रयास भी किया। हालांकि युवक अपने तीनों प्रयासों में असफल रहा, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- युवक की हालत गंभीर
बैतूल के पाठाखेड़ा निवासी रविन्द्र कटारे ने आत्महत्या के लिए एक साथ तीन प्रयास किए, 35 वर्षीय रविन्द्र कटारे ने पहले बेसुध होने तक शराब पी, फिर होश आने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, और अंत मे फांसी के फंदे पर लटक गया। डॉक्टर ने बताया कि जहरीला पदार्थ तो निकाल दिया गया है पर युवक की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है डॉक्टर के ये भी कहा कि मरीज अभी भी इलाज में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है, जिसके चलते इलाज में दिक्कत आ रही है।
- पुलिस नहीं दर्ज कर पाई बयान
युवक के भाई विनोद ने बताया रविन्द्र द्वारा कुछ खा लेने और फांसी लगाने की सूचना मिलने पर वह रविन्द्र को लेकर अस्पताल आया था।युवक की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई है। हालांकि युवक के भाई ने युवक की अपनी पत्नी से अनबन की बात कही है।