अजीबोगरीब बयान के चलते चर्चा में रहते हैं धन सिंह रावत, बोले- गांव में खुलवाएंगे घास की दुकान
देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री धन सिंह रावत का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। जिसने सुर्खियां बटोरी हुई हैं। पहले भी वो इस तरह के बयान दे चुके हैं। आपको बता दें कि धन सिंह रावत ने गांव में घास की दुकान खोलने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने घास काटने वाली महिलाओं को पैकेट में घास डालकर देने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: मोदी को फिर PM बनाने के लिए योगी का वापस आना क्यों जरूरी ? कांग्रेस से नाराज क्यों प्रशांत किशोर ?
दरअसल, धन सिंह रावत मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को लेकर गांव की महिलाओं को जानकारी दे रहे थे। इसी बीच उन्होंने घास की दुकान खोलने की बात कही। जिस पर महिलाओं ने जमकर ठहाके लगाए।
घास की दुकानें खोलेगी धामी सरकार
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घास काटने वाली महिलाओं को पैक घास देगी। जैसे गैस-सिलेंडर और राशन देते हैं। वैसे ही एक-एक घास की दुकानें भी गांव में खोली जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि सबको हरा चारा मिलेगा। इसके अलावा देहरादून से हरा चारा मंगाने का भाड़ा खर्चा सरकार देगी और आप लोगों को 3 रुपए किलो दिया जाएगा। ऐसे में 50 रुपए में दो दिन का घास हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को घसियारी किट दे रहा हूं। इसमें 1,500 रुपए का सामना है। सरकार ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की शुरुआत की है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने धामी से उत्तराखंड में चल रहे आपदा राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली
आपको बता दें कि धन सिंह रावत ने ऐसा बयान कोई पहली दफा नहीं दिया है। इससे पहले उन्होंने ऐप के माध्यम से बारिश को कंट्रोल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एक ऐसी ऐप्लीकेशन आने वाली है, जिससे किसी भी स्थान पर बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि अगर कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो उसे आगे-पीछे या ज्यादा-कम कर सकते हैं।