राजस्थान में अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा की कमान हरीश चन्द्र कलाल को

राजस्थान/जयपुर (संवाददाता, खुशबू भगत) : आज अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से महासभा के राजस्थान में संगठन को मजबूत करने व राजस्थान में कलाल समाज के हित के लिए कार्य करने हेतु राजस्थान इकाई के लिए निम्न व्यक्ति का मनोनयन अध्यक्ष श्री शंकर भाई पटेल के द्वारा किया जाता है।
यह इकाई राजस्थान में अपने कलाल कलवार कलार समाज के हित के लिए कार्य करेगी।
राजस्थान प्रदेश इकाई
अध्यक्ष – श्री हरीश चन्द्र कलाल, बांसवाड़ा
महासचिव- श्री मनोहर लाल सुहालका, उदयपुर
कोषाध्यक्ष – श्री पूनम चंद जी
उपाध्यक्ष
श्री उत्तम चंद चौधरी, जयपुर
श्री छगन लाल गहलोत, पाली
श्री कमलेश मेवाड़ा, भीलवाड़ा
श्री भेरू लाल जी, उदयपुर
श्री शिवराम जी कलाल, आशपुर
मीडिया प्रभारी – श्री लाल चंद कलाल
प्रवक्ता – श्री मोहन भाई पटेल रियाना बांसवाड़ा
युवा अध्यक्ष – श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, जोधपुर
सचिव
(1) श्री राजेश मेवाड़ा, किशनगढ़
(2) श्री मयंक मेवाड़ा, अजमेर
(3) श्री भेरू लाल जी कलाल, धारियावाड
(4) श्री किशन भाई पारेता, कोटा
(5) श्री हरीश जी कलाल, उदयपुर
(6) श्री जय नारायण टांक,पाली
(7) श्री बालमुकुंद टांक, प्रतापगढ़
(8) श्री लोकेश पुरबिया, उदयपुर
(9) कैप्टेन शिव राज जी सुहालका, कोटा।
उपरोक्त जानकारी महासभा के श्री किशोर भगत, राष्ट्रीय महासचिव ने दी।