धनबाद मंडल कारा में आज अचानक हुई छापेमारी
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो) : ज़िले के मंडल कारा में आज बुधवार को सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में अचानक छापेमारी हुई।
छापेमारी में सिटी एसपी के अलावे एडीएम विधि व्यवस्था डॉक्टर कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एएसपी मनोज स्वर्गियार समेत कई थानों के थानेदार एवं पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत कई दुर्दांत अपराधी नक्सली एवं गैंगस्टर अमन सिंह के कई गुर्गे फिलवक्त धनबाद मंडल कारा में बंद है।
छापेमारी खत्म होने के बाद सिटी एसपी ने कहा कि यह एक रूटीन छापेमारी थी और खैनी बीड़ी के अलावा कुछ भी नहीं मिला।
बता दें कि धनबाद कोयलांचल के व्यवसायी इन दिनों जेल से इंटरनेट कॉल के माध्यम से मिल रही धमकियों को लेकर खासे परेशान हैं। मंगलवार को हीं मार्बल व्यवसायी घनश्याम मित्तल अचानक लापता हो गए। उन्हें भी कई तरह की धमकियां मिल रही थी। उनके परिवार के और लोग इतने सहमे हुए हैं कि मीडिया से बात तक नही कर रहे हैं। व्यवसाय लापता कांड मामले में सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस गंभीर होकर कर रही है।