10th Board Exam: JAC राज्य में दो टर्म में आयोजित करेगा दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं, जाने क्या होगा पैटर्न?

0
images (67)

झारखण्ड/राँची : JAC बोर्ड ने ने फैसला किया है कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार टर्म-1 और टर्म-2 के आधार पर की जाएगी। जो उम्मीदवार इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

  • झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) दसवीं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन की शुरुआत – 27 अक्तूबर 2021 से 13 नवंबर 2021

 


लेट फीस के साथ पंजीयन की तारीख- 14 नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2021

 

 

 

 

  • कैसा होगा इस बार का पेपर

उम्मीदवार ध्यान दें कि टर्म-1 परीक्षा बहुवैकल्पिक सवाल के आधार पर आयोजित की सकती है। सवालों का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। टर्म-2 परीक्षा लिखित आधार पर आयोजित होगी। इसमें छात्रों से लघु उत्तरीय सवाल, अति लघु उत्तरीय सवाल और  लम्बे जवाब वाले सवाल पूछे जाएंगे। झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जेसीईआरटी) द्वारा दोनों टर्म की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सिलेबस तैयार किए जाएंगे। 

 

 

 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार छात्र अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के आवेदन पत्र के लिए लॉग इन कर सकते हैं। छात्र किसी भी समस्या की स्थिति में secretary.jac2003@gmail.com या ithelp.jac@gmail.com पर संपर्क भी कर सकते हैं। नोटिस पंजीयन क्रमांक जो कि आवेदन पत्र में शामिल होगा, उसे स्कूल के हेड द्वारा भरा जाएगा। छात्रों का पंजीयन क्रमांक ऑनलाइन पोर्टल पर चेकलिस्ट में शामिल होगा।

 

 

 

 

ज्ञात हो कि इससे पहले सीबीएसई द्वारा भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन टर्म-1 और टर्म-2 के आधार पर लेने का फैसला किया गया है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *