पाकुड़ : खदानों में मनमानी खनन और जेब भरने की होड़ में सुरक्षा के निर्धारित मानक भी नजरअंदाज, हादसे में एक कि मौत

0
  • जिला के खनन क्षेत्रो में हादसों से मौत का सिलसिला जारी
  • खदानों में वाहनों के निकलने के लिए उचित प्रबंध नहीं
  • खदानों के चारों और सुरक्षा के मद्देनजर घेराबंदी जैसे निर्देशों को भी नजरअंदाज

झारखण्ड/पाकुड़ : क्रेशर प्लांटों को गिट्टी तैयार करने के लिए स्टोन (पत्थर) उपलब्ध कराने वाले खनन कारोबारियों ने अधिक से अधिक कमाई करने के फेर में सुरक्षा जैसे मानकों को भी ताक पर रख दिया है। नियमों को ताक पर रखते हुए एक ओर जहां कारोबारियों ने निर्धारित मानक से कई गुना पत्थर निकालकर खदानों को भयावह स्थिति में पहुंचा दिया है।

 

 

 

 

वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। आलम यह है कि खदान में काम करने वाले कर्मचारियों की जान को हर पल खतरा बना रहता है। वर्तमान में यह हाल जिले की ज्यादातर खदानों का है।

ज्ञात हो कि जिले में सैकड़ों पत्थर खदान स्थित है जहां से निकले पत्थर पूरे भारत वर्ष में अपनी अलग पहचान रखते हैं।

 

स्थिति यह है कि कुएं से भी अधिक गहरी हो चुकी खदानों में वाहनों के निकलने के लिए उचित प्रबंध नहीं हैं। पत्थरों से लोड वाहनों को खदान से निकलने के लिए मिट्टी का ढेर एकत्र कर रास्ते बना दिए हैं। चालक जानजोखिम रखकर खदान में से पत्थर लेकर बाहर निकलते हैं।

 

 

 

इतना ही नहीं खदानों के चारों और सुरक्षा के मद्देनजर घेराबंदी जैसे निर्देशों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा के दूसरे निर्देश भी नजर अंदाज किए जा रहे हैं।

 

 

 

ताज़ा मामला ज़िले के सुंदरापाहाड़ी मौजा के खनन के कार्यों को अंजाम देने के पूर्व ही एक हादसे मे दो व्यक्ति की मौत और एक घायल होने की खबर मिली है। सभी को स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल लाई है। घायल का ईलाज जारी है। यह पत्थर खदान में घटना घटी है जिसके पट्टाधारी रगदा मुर्मू बताये जाते हैं।

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मजदूर अताउर पत्थर खदान में ड्रील कर रहा था उसी दौरान ऊपर से एक पत्थर उसके सिर पर अचानक गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों मजदूर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

 

 

वहीं मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी सुकरू उरांव ने बताया कि पत्थर खदान में दुर्घटना से एक कि मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

 

 

इधर मामले की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार भी घटना स्थल पहुंचे। एसडीओ ने घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों के अलावे मृतक के परिजनों से भी मुलाकात कर बातचीत की।

 

: द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed