मुंबई ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत पर अब बुधवार को होगी सुनवाई
मुंबई ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी भी जेल में ही रहना पड़ेगा। हाई कोर्ट में उनकी जमानत पर हो रही सुनवाई अब कल भी जारी रहेगी। सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान को 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। आर्यन खान के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत याचिका पर कल ही सुनवाई होगी। बुधवार को दोपहर 2.30 बजे फिर से जमानत पर सुनवाई होगी।
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही उनके वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि मेरे मुवक्किल को गिरफ्तार करने का कोई आधार ही नहीं। आर्यन से कोई बरामदगी नहीं हुई है। रोहतगी ने कहा कि पार्टी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे आर्यन खान। प्रदीप गाबा ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था। रोहतगी ने दावा किया कि ड्रग्स लेने के लिए आर्यन खान का कोई जांच ही नहीं किया गया है।
अरबाज के जूते से 6 ग्राम ड्रग्स मिले थे। आर्यन और अरबाज के पास तो पार्टी के टिकट भी नहीं थे। मुकुल रोहतगी ने दावा किया कि आर्यन केस में कोई वित्तीय लेन-देन नहीं है। पाई गई चैट 1 साल पुरानी है। मौजूदा केस से चैट का कोई लेना देना नहीं है।