UP में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आए सामने, एक्टिव मामलों की संख्या 94 हुई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,74,160 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कल तक कुल 8,23,19,489 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 04 तथा अब तक कुल 16,87,089 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 94 एक्टिव मामले है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी 

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 11,63,493 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,54,41,355 तथा दूसरी डोज 2,90,07,645 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 12,44,49,000 कोविड डोज दी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: प्रदेशवासियों से बोली योगी सरकार, त्योहारों में कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य करें पालन 

प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed