भारत ने बनाया 100 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड तो तिरंगे की रोशनी में जगमगाते दिखे स्मारक

0

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ युद्ध में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है और इसी के तहत भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी उपलक्क्ष में तिरंगे की रोशनी से ऐतिहासिक स्थल जगमगाते हुए दिखाई दिए।

 

 

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज, जब भारत ने वैक्सीन सेंचुरी हासिल कर ली है, मैं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक टीकाकरण केंद्र में गया। वैक्सीन हमारे नागरिकों के जीवन में गर्व और सुरक्षा लेकर आयी है।

 

 

 

 

  • हर भारतीय को है गर्व 

वहीं दूसरी तरफ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत के लिए ये बहुत ऐतिहासिक है कि हमने आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा किया है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वैक्सीन का पूरा उत्पादन भारत में ही किया गया है और ये काम हमने काफी कम समय में किया है। जिसके लिए आज हर भारतीय को गर्व है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *