प्रियंका गांधी की नई घोषणा, कांग्रेस यूपी चुनाव जीती तो छात्राओं को मिलेगी स्कूटी और स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव जीतने और वोटरों को लुभाने के लिए तमाम राजनैतिक दलों ने फ्री के ऑफर की झड़ी लगा दी है। आम आदमी पार्टी ने तीस सौ युनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी तो अब कांग्रेस भी फ्री की राजनीति में कूद पड़ी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के लिए महिलाओं को लेकर रोजाना नए-नए वादे कर रही हैं।
इसी कड़ी में प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा है,‘कल मैं कुछ छात्राओं से मिली,उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।
गौरतलब है कि प्रियंका यूपी के चुनावी संग्राम को लेकर खासा सक्रिय हो गई हैं और लगातार राज्य का दौरा कर रही हैं. इससे पहले हाल ही में राजधानी लखनऊ में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया था कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को उतारेगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरा बस चलता तो मैं 50 फीसदी टिकट दे देती।