पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
सूरी (प.बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह बरामदगी बुधवार की रात रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मझखंडा गांव में राजमार्ग के पास ‘‘संदिग्ध’’ तरीके से खड़े एक वाहन से की गई।
इसे भी पढ़ें: सरकार ने दिया केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन से 2,600 डेटोनेटर और जिलेटिन की 5,500 छड़ें बरामद कीं।
पुलिस ने कहा कि जब वाहन को देखा गया तो उसमें कोई नहीं था।
पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा, ‘‘वाहन के मालिक और चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
