अयोध्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं की परेड का आयोजन, मोहन भागवत ने ली सलामी

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा कि पूर्ण स्वयंसेवक बनने के लिए इसके प्रति समर्पण एक शर्त है और इसका सभी स्वयंसेवकों को पालन करना चाहिए।
भागवत ने अयोध्या में आयोजित पांच दिवसीय शारीरिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की परेड की सलामी लेने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा नया इतिहास, 100 करोड़ के आंकड़े को किया पार

इस शिविर में 450 से अधिक आरएसएस नेताओं और स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनमें इसके शीर्ष नेता भी शामिल थे।दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, भैय्या जी जोशी, आरएसएस के शारीरिक प्रशिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी, उप प्रमुख जगदीश प्रसाद, अनिल ओक, राम लाल और सुरेश चंद्र आदि भी इस शिविर में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *