पाकुड़ ज़िले में पुलिस की दबिश के बाद भी लॉटरी माफिया सक्रिय
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला में पुलिस की लगातार दबिश के बाद भी लॉटरी माफिया सक्रिय है। सूत्रों की मानें तो इस धंधे में कई बड़े हस्ती शामिल हैं। पुलिस दबिश में इनके दलालों के विरुद्ध कारवाई और प्राथमिकी तो होती है, पर उनके आकाओं पर कानून का डंडा नहीं चल पाता। शायद यहीं वजह है कि ज़िले में यह धंधा बेरोकटोक फल फूल रहा है।
- ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में लॉटरी का धंधा ज़ोरो पर
दिवाली से पूर्व यह धंधा अपनी चरम रफ़्तार पकड़ चुका है। कई लोग तो आपको खुलेआम लॉटरी बेचते और खरीदते नज़र आ जायेंगे। ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में लॉटरी का धंधा ज़ोरो पर चल रहा है।
व्यापक पैमाने पर प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री धडल्ले से हो रही है। वहीं गरीब तबके के लोग लॉटरी के चक्कर में पड़कर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं।
: द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।