राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें : उपायुक्त
- उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व, दाखिल खारिज़ एवं भू लगान से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश
- सभी अंचलाधिकारी मिशन मोड में कार्य करते हुए दाखिल-खारिज एवं लगान रसीद निर्गत संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें : उपायुक्त
झारखण्ड/पाकुड़ : उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज़ एवं भू लगान, भू-हस्तांतरण, न्यायालय कार्य, Land Demarcation, आदि से सबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में खनन, मत्स्य, उत्पाद, निबंधन, बाजार समिति, सहायक निबंधन अंकेक्षण, वाणिज्यकर, मापतौल, परिवहन, वन, विद्युत, नगर परिषद्, भूमि सुधार, समेत सभी अंचलों को राजस्व संग्रहण के लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त संग्रहण की समीक्षा की गई और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निदेश दिए। मत्स्य विभाग द्वारा अब तक की गई राजस्व संग्रहण की जानकारी ली, इसे और बढ़ाने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
इस क्रम में उत्पाद विभाग, विधुत विभाग, नीलाम पत्र, नगर परिषद, निबंधन एवं सभी विभागों को राजस्व में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होने भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना का प्रगति कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैयतों को मुआवजे की राशि भुगतान से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उप समाहर्ता को जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुआवजा से संबंधित मामले विवाद बढ़ाने एवं विवाद होने से पहले ही भुगतान करना सुनिश्चित करें।
- अंचल अधिकारियों को भी राजस्व प्राप्ति का निदेश
बैठक में सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को राजस्व प्राप्ति के निदेश दिये गये। इसके साथ हीं उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से भी सारे कार्यो को निरीक्षण करे ताकि सारे कार्यो की प्रगति सही से एवं समय पर हो सके। उक्त से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि लगान रसीद निर्गत कराना, दाखिल खारिज कराना एवं उनका अद्यतन डाटा को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए।
आज के बैठक में अपर समाहर्ता श्रीमती मंजु रानी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार साव, एलआरडीसी श्री रविन्द्र चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री लक्ष्मीनारायण किशोर, उत्पाद अधीक्षक श्री निर्मल कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, एसएमपीओ पवन कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।