भाईचारे के साथ मनाई गई ईद मिलादुन्नबी का जश्न

झारखण्ड/हजारीबाग, केरेडारी (संवाददाता) : जिला के केरेडारी प्रखंड में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मंगलवार को बहुत धूमधाम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पाण्डु, केरेडारी, कबेद, पेटो, देवरिया कला, गर्री कला, हेवई,जमीरा, बेल्तू समेत विभिन्न मुस्लिम इलाकों में यह त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया गया।
जुलूसों में मुस्लिम समाज के बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी अकीदतमंद शामिल हुए और इस दौरान लोग ‘सरकार की आमद मरहबा’ का नारा लगा रहे थे और नाते रसूल भी पढी जा रही थी साथ ही एक दुसरे को मुबारकबाद देकर खुशियों का इजहार भी कर रहे थे।
जुलूस में शामिल लोगों को जगह-जगह पर स्टाॅल लगाकर मिठाइयां, बिस्किट और टाॅफी वितरित किए जा रहे थे। इसके बाद तमाम आशिके रसूल कर्बला पहुंकर सलाम और फातिहा पढकर देश में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई।
इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद मुश्ताक अहमद, मौलवी मोहम्मद हबीबुल्लाह, मो संजर,मो आबादी, मो कैस, मो अम्बर, मो शमसुल, मो बसरुद्दीन, मो मकसूद, मो इरफान, कौलेश्वर ठाकुर समेत हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।