भारत छठवीं बार UNHRC का सदस्य बना, 193 सदस्यीय सभा में मिले 183 मत, टीएस तिरुमूर्ति ने सदस्य देशों का जताया आभार
 
                संयुक्त राष्ट्र। भारत बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में 2022-24 के लिए पुन:निर्वाचित हुआ और इसने ‘सम्मान, संवाद और सहयोग’ के जरिये मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लिया। संयुक्त राष्ट्र की 76वीं महासभा ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 18 नए सदस्यों के लिए चुनाव किया, जिनका कार्यकाल जनवरी 2022 से शुरू होकर तीन साल की अवधि के लिए रहेगा। भारत को 193 सदस्यीय सभा में 183 मत प्राप्त हुए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाने को लेकर ईरान पर कार्रवाई करे संयुक्त राष्ट्र, इजराइल के प्रधानमंत्री का बयान
उन्होंने लिखा, ‘‘भारत छठी बार भारी बहुमत से यूएनएचआरसी के लिए पुन:निर्वाचित हुआ। भारत में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का हार्दिक आभार।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हम सम्मान, संवाद, सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखेंगे।” संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने पीटीआई-से कहा, ‘‘मैं मानवाधिकार परिषद के चुनाव में भारत के लिए इस भारी समर्थन से बेहद प्रसन्न हूं। यह हमारे संविधान में निहित लोकतंत्र, बहुलवाद और मौलिक अधिकारों की हमारी मजबूत जड़ों का जबरदस्त समर्थन है। इस जबरदस्त समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को धन्यवाद देते हैं।”
इसे भी पढ़ें: स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण की उपलब्धता अब बना मानवाधिकार, संयुक्त राष्ट्र ने दी मान्यता
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अर्जेंटीना, बेनिन, कैमरून, इरिट्रिया, फिनलैंड, जाम्बिया, होंडुरास, भारत, कजाकिस्तान, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, मलेशिया, मोंटेनेग्रो, पराग्वे, कतर, सोमालिया, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का चयन गुप्त मतदान के जरिये किया।

 
                         
                       
                      