CM शिवराज का रैगांव दौरा, बीजेपी प्रत्याशी का करेंगे प्रचार

CM शिवराज का रैगांव दौरा, बीजेपी प्रत्याशी का करेंगे प्रचार

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां अपने हिसाब से प्रचार प्रसार कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को चुनावी प्रचार के लिए रैगांव जाएंगे। रैगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

इसे भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की भगवान श्री राम से की तुलना, कांग्रेस ने दर्ज किया अपना विरोध 

आपको बता दें कि बीजेपी विजयदशमी से उपचुनाव में जीत के लिए ‘विजय संकल्प ध्वज’ कार्यक्रम के साथ चुनावी शंखनाथ करेगी। सभी कार्यकर्ता आज अपने-अपने घरों में बीजेपी का झंडा फहराएंगे।

बताया जा रहा है कि 20 अक्टूबर तक बीजेपी कई बड़े आयोजन करेगी। वहीं  पृथ्वीपुर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विजय ध्वज फहराएंगे। वीडी शर्मा के साथ भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। वीडी शर्मा रैली भी निकालेंगे।

इसे भी पढ़ें:पृथ्वीपुर के बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस की नेत्री ने बताया चीन का माल, वीडियो हुआ वायरल 

वहीं विजयदशमी के दिन भोपाल में रावण दहन 22 जगह बड़े आयोजन होंगे। टीटी नगर, बिट्टन मार्केट, गोविंदपुरा समेत कई जगहों पर बड़े आयोजन होंगे। सबसे ऊंचा रावण 51 फीट का रात 8 बजे छोला में दहण होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *