राष्ट्रपति ने दशहरा पर नागरिकों को बधाई दी
 
                नयी दिल्ली| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दशहरा की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को देश के नागरिकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि त्योहार समाज के नैतिक आधार को मजबूत करेगा और सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘विजयदशमी के पवित्र मौके पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को बधाई एवं शुभाकामनाएं देता हूं।’’
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, विजयदशमी या दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: भारत, अफगानिस्तान पर आयोजित होने वाले ‘मास्को फॉर्मेट’ में 20 अक्टूबर को भाग लेगा
उन्होंने कहा, ‘‘त्योहार हमें नैतिकता, अच्छाई एवं भलाई के मार्ग को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।’’
कोविंद ने कहा कि भगवान राम का व्यक्तित्व एवं मर्यादा पुरुषोतम के रूप में उनका सद् व्यवहार सभी के लिए आदर्श है।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह त्योहार समाज के नैतिक आधार को मजबूत करे और सभी नागरिकों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करे।

 
                         
                       
                      