पाकुड़ उपायुक्त ने पत्नी संग लिया माँ का आशीर्वाद
- मौके पर दिए कई दिशा-निर्देश
- उपायुक्त ने पत्नी संग लिया माँ का आशीर्वाद
झारखण्ड/पाकुड़ : कल देर शाम पूजा पंडाल में विधि-व्यवस्था सहित कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करने जेएसएलपीएस सीईओ श्रीमती नैंसी सहाय एवं डीसी श्री वरुण रंजन ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया एवं माँ का आशीर्वाद लिया।
जेएसएलपीएस सीईओ-डीसी ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन, रेल फाटक, नारी शक्ति संघ कैलाश नगर, हरिणडंगा सहित अन्य कई स्थानों में बनाए गए पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।

- दिए कई निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने समितियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने पूजा समिति सदस्यों को प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा।
वहीं मौके पर उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडाल के अंदर और आसपास साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग सुनिश्चित रखने को कहा। उन्होंने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडाल समितियों को कूड़ा-कचरा को एक जगह जमा करने करने के लिए डस्टबिन की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
- कौन थे उपस्थित
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
