G20 शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी- अफगानिस्तान को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोका जाए

0
अफगानिस्तान को लेकर जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने अफगान नागरिकों को तत्काल और निर्बाध मानवीय सहायता और एक समावेशी प्रशासन का आह्वान किया। अफगानिस्तान पर जी-20 बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कट्टरपंथ, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के गठजोड़ के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का भी आह्वान किया।

PM Modi participated virtually in G20 Summit on Afghanistan today.

Stressed on preventing Afghan territory from becoming source of radicalisation & terrorism. Also called for urgent &unhindered humanitarian assistance to Afghan citizens & an inclusive administration, says PM. pic.twitter.com/m16174OmCp

— ANI (@ANI) October 12, 2021 प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन का आह्वान किया जिसमें महिलाओं व अल्पसंख्यकों का भी प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए समर्थन व्यक्त किया और अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2593 में निहित संदेश के लिए जी20 के नए समर्थन का आह्वान किया। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान पर एकीकृत प्रतिक्रिया के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *