सांप से डसवाकर युवक ने किया पत्नी का मर्डर, कोर्ट ने पाया पति को दोषी

सांप से डसवाकर युवक ने किया पत्नी का मर्डर, कोर्ट ने पाया पति को दोषी

कोल्लम (केरल)। केरल की एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को सोमवार को दोषी ठहराया।
अदालत ने सूरज को पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया। कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: यह कैसी प्रथा! केरल में काम न करने के भी मिलते हैं पैसे, HC ने लगाई फटकार

अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है। मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई और उसका पता लगाया गया।
उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला मुश्किल था।’’ उन्होंने कहा कि जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *