मूर्तिकार ने बनाई माँ दुर्गा की मनमोहक मूर्ति, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

मूर्तिकार ने बनाई माँ दुर्गा की मनमोहक मूर्ति, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

भोपाल (मध्य प्रदेश) के छिंदवाड़ा जिले में रहने वाले युवा मूर्तिकार पवन प्रजापति ने माँ दुर्गा की एक से बढ़कर एक आकर्षक और मनमोहक प्रतिमाओं को बनाया है। इनकी सबसे विशेष बात यह है कि यह सभी प्रतिमाएं हंसती हुई मुद्रा में हैं। इसके माध्यम से मूर्तिकार ने लोगों को हमेशा खुश रहने का संदेश दिया है।

 

 

 

 

आपको बता दें कि इन आकर्षक प्रतिमाओं को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों और अनेक जिले में यहां की दुर्गा प्रतिमाएं पहुंची है। वहीं लोगों ने इन मनमोहक मातारानी की मूर्ति को विराजमान किया है।

 

 

 

पवन प्रजापति ने बताया की कोरोना ने लोगो को जीना सिखा दिया है। हालांकि बहुत से लोग परिवार के सदस्यों के खोने के चलते मायूस दिख जाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मातारानी के मनमोहक हसमुख चेहरे वाली दुर्गा प्रतिमा बनाई है। जिससे लोग मूर्ति को देखकर अपने गमों को भूलकर छोटी सी जिंदगी को हंसी खुशी से बिता सकें।

 

 

 

 

वहीं हंसती हुई मां दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए अनेक लोग मूर्तिकार पवन के घर पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने भी 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देते हुए पवन प्रजापति की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *