31 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों में पूर्ण हो नवंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा का सिलेबस : उपायुक्त
- विषयवार नोट्स एवं क्वेश्चन बैंक निर्माण का निर्देश
झारखण्ड/पाकुड़ : आज समाहरणालय सभागार में ज़िले के सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य, संकल्प टीम के कोऑर्डिनेटर एवं आई सी टी कोऑर्डिनेटर के संग उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित सभी विद्यालयों के प्राचार्य से आगामी 31 अक्टूबर तक नवंबर में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के सिलेबस को पूर्ण करने को कहा। आज के बैठक में जिले के कुल 65 में से 63 विद्यालयों ने ऑनलाइन रिपोर्ट जमा किया। शेष बचे 2 विद्यालयों से जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जारी किया।
वहीं जिन विद्यालयों में विषय वार शिक्षक नहीं उपलब्ध है उनकी जानकारी ली। उपायुक्त महोदय सभी विद्यालयों को विषय वार रूटीन बना उसका संचालन करने का निर्देश भी दिया।
उपायुक्त महोदय ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह भी कहा कि सरकारी विद्यालयों में हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर हाल में हर विद्यार्थी को देना है। उन्होंने विषयवार नोट्स एवं क्वेश्चन बैंक निर्माण पर भी जोर दिया। जिससे कि आने वाली बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे लाभान्वित हो सकें।
आज के बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी सहित जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय के प्राचार्य शामिल थे।