मध्य प्रदेश के दमोह में ट्रक सड़क किनारे मकान में घुसा, चार लोगों की मौत

दमोह (मप्र)। मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार रात एक ट्रक के सड़क किनारे मकान में घुस जाने से तीन भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डी आर तेनिवार ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात11 बजे बटियागढ़-हटा रोड पर आजनी टपरिया गांव में हुई। परिवार के सदस्य सड़क किनारे बने अपने कच्चे मकान में सो रहे थे तभी एक ट्रक मकान में घुस गया।

इसे भी पढ़ें: देश में एक दिन में कोविड-19 के 19,740 नए मामले, उपचाराधीनों की संख्या कम हुई

हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां आकाश अहिरवार (18), उसके भाई ओंकार (14) और बहन मनीषा (16) की मौत हो गई। जबकि बच्चों के माता पिता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति पुरुषोत्तम साहू की भी मौत हो गई। यह व्यक्ति ट्रक में यात्रा कर रहा था। हादसे में बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *