भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, मेनका-वरुण गांधी को नहीं मिली जगह, विनय कटियार भी बाहर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थायी आमंत्रित (पदेन) सदस्यों की नियुक्ति की। https://t.co/7FRFUICsx7
— BJP (@BJP4India) October 7, 2021 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, सरोज पांडे, हर्षवर्धन, एस जयशंकर, मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, पुरुषोत्तम रुपाला, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, जितेंद्र सिंह जैसे नेता शामिल है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में पहला देशों से निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, मिथुन चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं। उपाध्यक्ष के रूप में रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, राधा मोहन सिंह, रघुवर दास, बेबी रानी मौर्य, दिलीप घोष के नाम शामिल हैं। पार्टी के महासचिव के रूप में अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग के नाम शामिल है।
