ईडी ने त्रिपुरा में पहला कार्यालय खोला

0

नयी दिल्ली| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अपने नये केंद्र को चालू करके देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपना तीसरा उप क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है।
संघीय (जांच) एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसका नया कार्यालय अगरतला में एयरपोर्ट रोड पर नाटुननगर में एक भवन से बुधवार से शुरू हो जाएगा।

ईडी ने कहा , ‘‘ यह उपक्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय -।। के क्षेत्राधिकार में है और इसकी अगुवाई उपनिदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे।’’उसने कहा, ‘‘ इसका पूरे त्रिपुरा पर क्षेत्राधिकार होगा। ’’
ईडी के दो ऐसे ही उपक्षेत्रीय कार्यालय हाल में शिलांग (मेघालय) एवं इंफाल (मणिपुर) में स्थापित किये गये थे।

 

इसे भी पढ़ें: पीडीएस घोटाले में दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मामले को कमजोर किया गया: ईडी

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *