images (30)
  • उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद आमने-सामने

बिहार में 2 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने है। यह सीट है कुशेश्वरस्थान और तारापुर। इस सीट को लेकर एनडीए एक साथ एक सहमति से चुनाव लड़ रहा है। एनडीए की ओर से जदयू दोनों जगहों पर अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुका है।

 

 

 

 

एनडीए की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने इस बात का एक साथ ऐलान किया। लेकिन दिक्कत महागठबंधन में दिखाई दे रही है। राजद पहले ही दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित उतारने की घोषणा कर चुका है। लेकिन अब उसे कांग्रेस की ओर से चुनौती दी जा रही है।

 

 

 

 

बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने साफ तौर पर राज्य स्तर पर गठबंधन धर्म पालन नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि अब कांग्रेस दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार कांग्रेस में इस बात पर सहमति बन गई है कि हम पूरे दमखम के साथ दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि हम गठबंधन में हैं और ऐसे में राजद ने उम्मीदवार का ऐलान करने से पहले हम से कोई संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कुशेश्वरस्थान में दूसरे नंबर पर थी। ऐसे में वह हमारी सीट है और हम वहां से अपना उम्मीदवार उतारेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राजद अभी नहीं मानता है तो हम दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

कांग्रेस के इस दावे पर राजद ने कहा है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने मिलकर फैसला लिया है। तेजस्वी यादव के फैसले के खिलाफ बोलना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी को लेकर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का फैसला था कि हमलोग 2 जगह से चुनाव लड़ेंगे। हम लोगों ने कांग्रेस प्रभारी से पहले ही बात कर लिया था कि राजद चुनाव लड़ना चाहती है। ये उपचुनाव है, महागठबंधन में कोई दरार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed