विरोधी विरोध में ऊर्जा खपाते हैं, हम गरीबों के लिए घर बनाते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं: लखनऊ में प्रधानमंत्री pic.twitter.com/0uxkgnUOa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021 विरोधियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनका काम सिर्फ विरोध में ऊर्जा खपाना है। हम गरीब परिवारों के लिए घर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ पक्के घर बना कर हमने गरीबों का सपना पूरा किया है। मोदी ने कहा कि गरीबों को घर बनाने के लिए केंद्र पहले भी पैसा लेती थी परंतु यूपी की पहली सरकार घर बनाना नहीं चाहती थी। 18000 घरों की मंजूरी थी वह घर नहीं बने। योगी सरकार के आने के बाद शहरों में गरीबों के लिए घर बनाया गया। 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश को पीएम आवास योजना के तहत 18,000 घरों को मंजूरी मिली थी। हालाँकि, सरकार ने गरीबों के लिए शून्य घर बनाए! 2017 से अब तक शहरी गरीबों को योगी की सरकार में 9 लाख घर मिल चुके हैं।