एनआईए ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

 राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन (टीयूएम) के दो आतंकवादियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में सोमवार को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।

एनआईए प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन दो आतंकवादियों में पाकिस्तान में मौजूद टीयूएम का सरगना जफर इकबाल उर्फ शमशीर और उसका सहयोगी शाजिद नवीद शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि वे दोनों पुंछ जिले के निवासी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन जम्मू-कश्मीर के लिए ‘गेम चेंजर’ होगी: केंद्रीय मंत्री

 

आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed