लखीमपुर हिंसा मामले का क्या है सपा कनेक्शन, कौन है तेजिंदर विर्क जिसे बताया जा रहा है मास्टरमाइंड

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के कनेक्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बीजेपी सूत्रों की तरफ से ये दावा किया गया है कि तेजिंदर सिंह वर्क पूरी घटना का मास्टरमाइंड है जो रूद्रपुर का  निवासी बताया जा रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी का नेता है व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का करीबी भी है। बीजेपी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि पूरा उपद्रव इसका ही कराया है और खुद भी एक गाड़ी की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस और सपा पर लखीमपुर मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence Updates: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में राजनीति तेज, विपक्ष ने सरकार से माँगा जवाब, सरकार और किसानों के बीच हुआ समझौता

अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि लखीमपुर में मारे जाने वाले शुभम मिश्रा के परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में तेजिंदर सिंह विर्क का नाम लिया है, जिसका सम्बंध समाजवादी पार्टी से है और जिसको सपा के मुखिया अखिलेश यादव किसान नेता बता रहे थे।

लखीमपुर में मारे जाने वाले शुभम मिश्रा के परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में तेजिंदर सिंह विर्क का नाम लिया है, जिसका लिंक समाजवादी पार्टी से है और जिसको अखिलेश यादव किसान नेता बता रहे थे।

आंदोलन के नाम पर सपा और कांग्रेस लखीमपुर में राजनीति कर रहे है। pic.twitter.com/h8A8TY31Hl

— Amit Malviya (@amitmalviya) October 4, 2021

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सियासी घमासान तेज है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ से लखीमपुर जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद अखिलेश सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में उन्हें तथा पार्टी के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव को हिरासत में ले लिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed