2 से 5 अक्टूबर तक लोकसभा अध्यक्ष उपलब्ध, मांग सकते हैं समय, बाबुल सुप्रियो के मुलाकात का वक्त नहीं देने के आरोप पर सचिवालय

0

गायक से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो ने 18 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस की ओर अपना रूख किया। वो आसनसोल से लोकसभा सासंद हैं। लेकिन बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतने वाले सुप्रियो ने आरोप लगाया था कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा, लेकिन समय नहीं दिया गया। जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से ऐसी खबरों को निराधार बताया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लोकसभा सचिवालय की ओर से कहा गया कि मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और बड़ा झटका, विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी को कहा बाय-बाय

मीडिया रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें समय नहीं दिया गया। के सूत्रों ने बताया कि बाबुल सुप्रियो ने कभी भी लोकसभा स्पीकर ऑफिस को अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बारे में नहीं बताया है। इसके साथ ही ये जानकारी दी गई कि लोकसभा अध्यक्ष 2 से 5 अक्टूबर 2021 तक दिल्ली में उपलब्ध हैं और यदि आवश्यक हो, तो सुप्रियो अध्यक्ष से समय मांग सकते हैं। 

There have been media reports that Lok Sabha MP Babul Supriyo has sought time from LS Speaker Om Birla to tender his resignation from his LS membership. It’s further mentioned in media reports that he hasn’t been given time despite repeated requests: Lok Sabha Secretariat sources

— ANI (@ANI) October 1, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed