पटेल ने प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी की समीक्षा के लिए संग्रहालय का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए प्रतिष्ठित और यादगार उपहारों की तीसरे दौर की ई-नीलामीकी समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय का दौरा किया।

जल शक्ति राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश की जीवन रेखा गंगा नदी के नमामिगंगे के माध्यम से संरक्षण के एक नेक काम के लिए उन्हें मिले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है।

 

इसे भी पढ़ें: हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है: भागवत

 

जलशक्ति मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, पटेल ने कहा कि ई-नीलामी आम जनता को न केवल प्रधानमंत्री को उपहार में दी गई अमूल्य स्मृतियों को रखने का मौका देती है, बल्कि गंगा नदी के संरक्षण के लिए योगदान देने का भी अवसर प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री को उपहार में मिली चीजों की 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक ई-नीलामी हो रही है। ई-नीलामी के इस दौर में करीब 1,348 स्मृति चिन्हों की नीलामी की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: सिख समुदाय के सदस्यों ने नड्डा से मुलाकात की

 

स्मृति चिन्ह में तोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए उपकरण शामिल हैं।
बयान में बताया गया है कि ई-नीलामी में सबसे अधिक मूल्य वाली वस्तुओं में तोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल द्वारा इस्तेमाल किया गया भाला और तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा द्वारा इस्तेमाल किया गया भाला शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *