हँसविहार कॉलोनी हुआ पानी-पानी
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने बरटांड स्थित हँसविहार कॉलोनी के साथ साथ रानीबान्ध के आप पास के इलाके जल मग्न हो गए है।
सभी के घरों व दुकानों में पानी घुसने के कारण लोगों का नींद हराम हो गया है। कई दुकानदारों को सामान की काफी क्षति हुई है। बरटांड स्थित कई चिकित्सकों के घरों में पानी घुस गया है।
वहीं बगल के स्वाति मार्केट के कई दुकानों में पानी घुसने के कारण काफी नुकसान हुआ है। नीलांचल कालोनी में भी कई घरों में पानी घुस गया है।
- क्यों जलमग्न हुआ इलाका
धनबाद शहर में ड्रेनेज की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण ही लोगों को बारिश के मौसम में समस्या झेलनी पड़ रही है। भारी बारिश के कारण शहर में बिजली भी गुल है। कई इलाके में कल से ही बिजली रानी के दर्शन दुर्लभ है।