शर्मसार हुआ झारखण्ड : अवैध संबंधों के आरोप में महिला और प्रेमी को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
- अवैध संबंधों के आरोप
- महिला और पुरुष को नग्न कर पूरे गांव में घुमाया
झारखण्ड/दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयूरनाचा गांव में ग्रामीणों ने अवैध संबंध का आरोप लगाकर एक महिला व उसके कथित प्रेमी को निर्वस्त्र कर गाँव मे घुमाया।
मौके पर उन दोनों की पिटाई भी की गयी। ग्रामीणों के चंगुल से दोनों किसी तरह भाग कर थाना पहुंचे और आपबीती सुनायी। पीड़िता के बयान पर चार के खिलाफ नामजद व 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
- जेल में पीड़िता का पति
- घर पर मिलने आया था युवक
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता का पति तीन साल से जेल में है। सोमवार की दोपहर साथ में मजदूरी करनेवाला एक युवक उससे मिलने घर आया था, जहां वह उसके घरवालों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने अवैध संबंध का आरोप लगाकर युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को रस्सी से बांध पीटते हुए मुखिया के घर ले गये।
शाम में ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने निर्वस्त्र कर दोनों को पूरे गांव में घूमाया। ऐसा कृत्य करनेवालों में महिला के करीबी भी थे, जिन्होंने ग्रामीणों का साथ दिया। इस दौरान दूसरे गांव सगरभंगा के कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी किया, पर लोग दोनों को प्रताड़ित करते रहे, मौके का फायदा उठाकर दोनों गांव से भागकर किसी तरह थाना पहुंचे।
- क्या कहती है पुलिस
अवैध संबंध का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक महिला और पुरुष के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। मामले में पीड़िता के बयान पर चार नामजद व 30-40 अज्ञात के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिनमें से छः लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।