ऑल इंडिया कुराश प्रशिक्षक कोर्स एवं बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में धनबाद का शानदार प्रदर्शन

झारखण्ड कुराश संघ के महासचिव पप्पू कुमार को स्टार वन रैंक से सम्मानित किया गया। वहीं राहुल शर्मा, सोमनाथ भट्टाचार्यजी को 5 स्ट्रीप एवं आरती कुमारी को 4 स्ट्रीप प्रदान की गई।
भारतीय कुराश महासंघ के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षक कोर्स एवं बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में उजबेकिस्तान से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे राकेश सोलंकी, नीना सैनी व राजेश कुमार की देख रेख मे सम्पन्न हुई।
भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष रवि कपूर एवं महासचिव रवि वर्मा ने सभी सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विभिन्न राज्यों के सचिव भी परीक्षा में सफल हुए जिसमे मुख्यरूप से मध्यप्रदेश से सचिव राहुल व्यास, हरियाणा से सोमवीर, उतर प्रदेश से विक्रांत कश्यप, गुजरात से अख्तर जमां अन्सारी, तेलंगाना से नागाराजु एवं छत्तीसगढ़ से आदित्य सिंह ठाकुर थे।
ज्ञात हो कि पुरे देश से चयनित 23 राज्यों के कुराश प्रशिक्षकों ने कोर्स एवं बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में भाग लिया था।
प्रशिक्षकों की शानदार सफलता पर धनबाद के सासंद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, झारखण्ड कुराश संघ के अध्यक्ष व पूर्व महापौर चन्द्र शेखर अग्रवाल सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।