UPSC 2020 के नतीजे घोषित, बिहार के शुभम कुमार बने टॉपर, टीना डाबी की बहन ने पाई 15वीं रैंक
  • टीना डाबी की बहन ने पाई 15वीं रैंक
यूपीएससी 2020 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यूपीएससी में कुल 761 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। शुभम कुमार यूपीएससी के टॉपर बने हैं, जागृति अवस्थी रहीं हैं। वहीं अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रहीं हैं। आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी चयनित हो गयी हैं। यूपीएससी में रिया डाबी की 15वीं रैंक आयी है।

 

 

  • कटिहार के शुभम बने नंबर 1
साल 2000 के बाद पहली बार बिहार से किसी ने पहला स्थान हासिल किया है। 2019 में उन्होंने 290वें स्थान हासिल किया था। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सिविल सर्विस परीक्षा, 2020 में टाॅपर बनने पर बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
गौरतलब है कि  अगस्त-सितंबर 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा और पर्सनेलिटी टेस्ट के आधार पर कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। इसमें 545 पुरूष और 216 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *