एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे वायुसेना के अगले अध्यक्ष, 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं आरकेएस भदौरिया
नयी दिल्ली। एयर मार्शल विवेक राम चौधरी अगले वायुसेना अध्यक्ष होंगे। रक्षा मंत्रालय ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि वर्तमान में वीआर चौधरी उप वायुसेना अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन आर.के.भदौरिया के रिटायर होने के बाद वीआर चौधरी पदभार ग्रहण करेंगे।
इसे भी पढ़ें: बाड़मेर में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, बोले- हमने दिया स्पष्ट संदेश, हर चुनौती के लिए भारत तैयार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वर्तमान के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं।
Government of India has decided to appoint Air Marshal VR Chaudhari, presently Vice Chief of Air Staff as the next Chief of Air Staff. Current Chief of Air Staff Air Chief Marshal RKS Bhadauria retires from Service on 30th Sep 2021: Defence Ministry pic.twitter.com/AQFo9i72ku
— ANI (@ANI) September 21, 2021
1982 में हुए थे कमीशंड
वायुसेना में 29 दिसंबर, 1982 को शामिल होने वाले एयर मार्शल वीआर चौधरी के पास लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा खासा अनुभव है। वो जामनगर, श्रीनगर, अवंतिपुर, दिल्ली, इलाहाबाद, पुणे और डंडीगल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 30 सितंबर को मौजूद वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके बाद एयर मार्शल वीआर चौधरी जिम्मेदारी संभालेंगे और अपने अनुभवों से वायुसेना को और भी ज्यादा मजबूत करने का काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें: अगले 20 वर्षों में करीब 350 विमानों की खरीद पर कर रहे हैं विचार : वायुसेना प्रमुख
आपको बता दें कि उप प्रमुख बनने से पहले एयर मार्शल वीआर चौधरी वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर-इन-चीफ रह चुके हैं। साल 1993 में सबसे पहले वीआर चौधरी स्क्वाड्रन लीडर बने थे और फिर साल 1999 में उन्हें विंग कमांडर बनाया गया था। इसके बाद साल 2006 में ग्रुप कैप्टन, साल 2009 में एयर कमोडोर, साल 2013 में एयर वाइस मार्शल और फिर साल 2018 में उन्हें एयर मार्शल के पद पर नियुक्त किया गया था।