निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध अभिभावक संघ ने जनता दरबार में लगाई गुहार
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : आज झारखण्ड अभिभावक संघ ने पुनः धनबाद उपायुक्त को जनता दरबार के माध्यम से निजी स्कूलों द्वारा सरकारी आदेश की लगातार अवहेलना एवं अनदेखी करने की शिकायत दर्ज कराई।
संघ ने उपायुक्त महोदय को बताया कि सरकार ने पत्रांक संख्या 16/V/1-29/ 2021-1903 दिनांक 20.09.2021 के माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक को कुछ खास गाइडलाईन के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। जिसमें ऑफलाइन क्लास के साथ ऑनलाइन क्लास भी करानी है।
कैप्टन सहाय ने बताया कि स्कूलों द्वारा सिर्फ़ ऑफलाइन क्लास ही कराई जा रही है। ऑड-इवेन के नाम पर जो बच्चों स्कूल नहीं जा रहे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है।
- दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 20 एवं 21 सितम्बर को ऑनलाइन क्लास से बच्चों को रखा वंचित
डी ए वी मुनीडीह एवं डी ए वी बरोरा, डी ए वी कोयलानगर, जी जी पी एस तो सत्र 2020-21 का पुरा फ़ीस वसूल रहे हैं। इस कोरोना काल में निजी स्कूलो द्वारा मनमानी एवं अभिभावकों द्वारा फ़ीस देने में असमर्थ होने के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है।
झारखण्ड अभिभावक संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द उपायुक्त महोदय के अध्यक्षता में एक त्रिपक्षिए वार्ता हो एवं सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो। उपायुक्त महोदय ने मामले को संज्ञान में आशवासन देते हुए कहा कि जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।